दहेज की बेदी पर चढ़ी नवविवाहिता, गयी जान
                दहेज की बेदी पर चढ़ी नवविवाहिता, गयी जान।
मऊआइमा। सामाज को पद भ्रष्ट करने वाला दहेज एक बार फिर अपने कारनामों से जन जन के जबान पर है। बहरिया थाना क्षेत्र के यासीनपुर उर्फ करनाई पुर लक्ष्मनपुर निवासी लालचंद सरोज पंचर की दुकान खोलकर घर परिवार का गुजर बसर करता है। घर में दो बेटी, दो बेटे हैं बड़ी बेटी का ब्याह बड़े ही धूमधाम से अपने सामर्थ्य से बढ़कर सुशील कुमार पुत्र स्व रामवरन निवासी ग्राम चन्दी पट्टी थाना मऊआईमा में 31 मई 2023 को बड़े ही खुशी मन से विवाह करते हुए वेटी को विदा किया था । शादी के कुछ दिनों बाद से ही लालची लोभियों ने नेहा को अधिक दहेज के लिए सताना शुरु कर दिया। पहले तो नेहा ने घरवालों को कुछ भी नहीं बताया ,जब बात आगे बढ़ने लगी तब नेहा ने आप बीती अपने पिता (मायके) वालों को बताना शुरू किया। पिता ने जब यह सुना तो पाव तले से जमीन खिसक गई। गांव के संभ्रांत लोगों को साथ लेकर वह पुत्री के घर पहुंचे तथा समझाया बुझाया गया किंतु वह लोभियों ने एक भी ना मानी। पिता द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री तनाव के कारण अक्सर बीमार रहने लगे, पति सुशील कुमार बीमारी की दशा में वह पुत्री को मायके छोड़ जाता था। पुत्री के ससुराल में रहने वाले पड़ोसी सुजीत कुमार पुत्र संतलाल दहेज के लिए घरवालों की तरफ से दबाव बनाते थे। मामला वही हुआ जो सदियों से होता चला आया रहा है । दहेज के लोभियों ने नेहा के साथ 16 जून रविवार की रात्रि में घर वालों ने पिता से बेटी को जुदा कर दिया, मासूम नैना महज चार माह की मां कि ममता छीन ली । घटना से पिता का रो रो बुरा हाल है। तो यही छोटी बहन और दो छोटे भाइयों का क्या कहना है। पिता द्वारा संबंधित थाना मऊआइमा में दहेज के लिए बेटी को यातना देने वा हत्या करने के साथ बिना सूचना के सभी घर से फरार रहने की दशा में न्याय की गुहार लगाई है। पति सुशील कुमार,जेठ सुनील कुमार पुत्रगण रामवरन,जेठानी अज्ञात, पड़ोसी सुजीत कुमार पुत्र सन्त लाल के खिलाफ दहेज में एक अपाची गाड़ी व एक लाख नगद के लिए पुत्री की हत्या करके फांसी के फंदे से लटकने के मामले में लिखित तहरीर दी। पिता लालचंद का कहना है कि घटना की सूचना उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा होने पर पहुंचे तब दरवाजा बंद था। जिसे प्रशासन की मौजूदगी में खुलवाया गया तो नेहा फांसी के फंदे पर झूल रही थी, जबकि मासूम नैना दूसरे कमरे में थी। घर पर कोई मौजूद नहीं था। पिता की मौजूदगी में मऊआइमा थाना प्रभारी द्वारा पंचनामा कर पोस्ट मार्टम हेतु शव को भेज दिया। खबर लिखे जाने तक नेहा की शव पोस्ट मार्डम हाउस पर परिक्षण के लिए मौजूद थी।
