बाबा कीनाराम जन्मोत्सव समारोह रामपुर माझां मे 01 सितंबर को-

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव समारोह रामपुर माझां मे 01 सितंबर को—
देवकली( गाजीपुर) बाबा कीनाराम का 425 वां जन्मोत्सव समारोह 01 सितंम्बर 24 को रामपुर माझां ग्राम मे स्थित बाबा कीनाराम आश्रम मे आयोजित किया गया हॆ जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में छपरा बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह तथा अध्यक्षता डा० सानन्द सिंह करेगे।यह जानकारी कार्यक्रम के अध्यक्ष व प्रबंधक ने संयुक्त रुप से दी हॆ।
जिसका कार्यक्रम इस प्रकार हॆ 31 अगस्त को गुरु गीता जाप शुरु होकर 01 सितंबर को सुबह तक ततपश्चात प्रभात फेरी,ध्वज पूजन,समाधि पूजन,प्रसाद वितरण तथा शानदार बिरहा मुकाबला आयोजित हॆ जिसमे गायक के रुप मे बिरहा सम्राट विजयलाल यादव व गायिका रजनीगंधा भाग लेगी।भारी संख्या मे मॊजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनावें