देवकली बस स्टैंड पर सर्विस रोड न होने से ग्रामीणों को दिक्कत

देवकली बस स्टैंड पर सर्विस रोड न होने से ग्रामीणों को दिक्कत
देवकली गाजीपुर वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर देवकली बस स्टैंड पर सर्विस रोड न होने पर ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है । हाइवे पर पहाड़पुर, पिपरी, बासूपुर , इत्यादि जगहों पर सर्विस रोड बना है। लेकिन देवकली बाजार और देवकली बस स्टैंड पर सर्विस रोड बनाने के लिए क ई बार ग्रामीणों ने धरना दिया और ज्ञापन भी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।आए दिन ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।स्कूल और बाजार एवं बस स्टैंड है जहां से रोज़ काफी लोग गाजीपुर और बनारस की यात्री के लिए बस पकड़ते हैं। लेकिन सर्विस रोड न होने से यात्रियों को दिक्कत हो रही है।