नंदगंज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही है नकली खाद,

नंदगंज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही है नकली खाद,
पैदावार अच्छी नहीं हुई तो कर्ज में डूब जाएंगे किसान,
नकली खाद को लेकर किसान अभी से ही है चिंतित,
नंदगंज(गाजीपुर)।इस समय खरीफ के फसल रहर,बाजरा, जोनहरी, धान आदि फसलों की खेती हो रही है लेकिन नंदगंज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से नकली खाद बेचे जाने का समाचार मिला है।
सूत्रों से पता चला है कि नंदगंज बाजार में खाद के डिस्टीब्यूटर है जो अपने यहां ट्रक का ट्रक खाद उतरवाते है।
उस समय कृषि विभाग का कोई भी अधिकारी उसे जांच नहीं करता है जिससे वह बेखौफ होकर गोदाम पर रख लेते है फिर धीरे धीरे किसानों को और ग्रामीण क्षेत्र के छोटे दुकानदारों को बेचते है।उक्त दुकान पर चेकिंग भी नही होती है खाद को लेकर किसानों को चिंता सता रही है कि इन खादो से पैदावार होगी की नही। मालूम हो कि किसानों को अपने खेत से काफी उम्मीद होती हैं कि सही समय पर उन्हें पानी और खाद मिल जाए तो उनकी फसले खेत में लहराएंगी और वो ये सोच कर खुशी से झूम उठते हैं कि अच्छी तरह से तैयार कि फसल से वो अपने परिवार का खर्च आसानी से उठा लेंगे और कर्ज में भी नही डूबे होंगे पर अगर अच्छी पैदावार नहीं हुई तो वह किसान कर्ज में डूब जाते हैं और खेती के समय लिया हुआ कर्ज भी नही उतार पाते हैं।
ऐसा बाजार और आस पास नकली खाद बिकने के कारण होता है। किसानों ने बातचीत में बताया कि अगर खेतो में नकली खाद का इस्तमाल होता है तो एक तो फसल अच्छी तैयार नहीं होती और खेत भी जल जाते हैं जिस से हमारी खेत कि ज़मीन भी खराब हो जाती हैं।
क्षेत्र के किसानों ने संबंधित अधिकारियों से मांग किया है कि नंदगंज और आसपास के क्षेत्रों में चल रही दुकानों की जांच की जाय ताकि किसानों को नकली खाद से नुकसान न उठाना पड़े।