बारिश के जल भराव को लेकर ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक ने एक दूसरे पर लगाया बड़ा आरोप
1 min read
बारिश के जल भराव को लेकर ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक ने एक दूसरे पर लगाया बड़ा आरोप
AIN BHARAT NEWS
GHAZIPUR
गाजीपुर ( उत्तर प्रदेश)25 अगस्त 2024 दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर ग्राम सभा के यादव बस्ती में रोड पर जल भराव को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के द्वारा हमारे ग्राम सभा में कोई विकास नहीं किया जा रहा है साथ ही मे रोड के किनारे नाली न बनने के कारण बारिश के मौसम में रोड पर पानी लग जा रहा है जिससे कि आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उमेश यादव (प्रधानाध्यापक रामनरायन रामदुलारी इंटर कॉलेज शंकरपुर ओडराई गाजीपुर) के द्वारा बताया गया कि हमारे गांव के पास में ही बहुत बड़ा तालाब है यदि ग्राम प्रधान के द्वारा रोड के किनारे किनारे नाली बनवाकर और तालाब में मिला दिया जाता तो बारिश के मौसम में रोड पर पानी का जमाव नहीं होता और ना ही कीचड़ होता पूरा गांव साफ सुथरा होता और लोगों को आने-जाने में परेशानी भी नहीं होती इसके संबंध में ग्राम प्रधान से बातचीत की गई तो ग्राम प्रधान ने उमेश यादव पर आरोप लगाते हुए बताया की उमेश यादव के द्वारा अपने घर के सामने मिट्टी गिरा दिए हैं जो की बरसात के मौसम में बह करके रोड को पाट दिया है जिससे पानी निकल नही पा रहा है जिससे जल जमा हुआ है और साथ ही में उमेश यादव के घर के सामने बहुत पुरानी गडही थी जिसको पाट दिया गया है इसके कारण बरसात का मौसम का पानी रोड पर लग रहा है इससे पहले जब गड़ही का पटाव नहीं हुआ था तो बारिश जब होती थी तो पानी गडही ही में चला जाता था जिससे गांव में रोड पर कहीं भी पानी नहीं लगता था और गांव पूरा साफ सुथरा रहता था इस मौके पर उमेश यादव (प्रधानाध्यापक राम नारायण रामदुलारी इंटर कॉलेज शंकरपुर ओडराई गाज़ीपुर) मुनीब यादव आकाश पटेल रामविलास गुड्डू जगदीश चंद्रका राजभर राम अवतार लालचंद गोंड भूतपूर्व ग्राम प्रतिनिधि शंकरपुर आदि लोग मौजूद थे