सोनवै का सिद्धनाथ मंदिर जहा कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
1 min read
लालापुर प्रयागराज
सोनवै का सिद्धनाथ मंदिर जहा कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
भजन कीर्तन से गूँज उठा सोनवै का सिद्ध नाथ मंदिर
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह पर झांकियां सजाई गई तथा मंदिरों में गाजे बाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम देखने को मिला भक्त बड़े हर्ष और उल्लास के साथ झांकियां सजाये और शाम होते-होते भजन कीर्तन सुरु हुआ और रात 12:00 बजे तक चलता रहा भगवान का जन्म 12 बजे हुआ इसी मध्य में ग्राम सभा सोनवै का सिद्धनाथ मंदिर जो किया एक सिद्ध पीठ मंदिर है वहां पर ग्राम वासियों के सहयोग से कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया शाम होते-होते भजन कीर्तन का प्रोग्राम शुरू हुआ और रात 12:00 बजे तक चलता रहा जिसमें सहयोगिजन रहे विजय बहादुर द्विवेदी सतीश द्विवेदी विद्यासागर द्विवेदी सूरज समदरिया गुड्डू द्विवेदी गुड्डू यादव धुली दीपू समदरिया अखिल द्विवेदी पूर्व प्रधान अनिता पांडेय पति राधा कृष्ण शशिकांत तिवारी कुलदीप समदरिया शिबू समदरिया अमन अजय गाना पप्पू गाना आज अनेक भक्त वहां पर भजन कीर्तन किया और 12:00 बजे रात भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण जन्म होने के उपलक्ष्य में भारी संख्या मे सोहर गीत गाया गया
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज 7897326516