लगभग हर थानों का यही हाल होगा वीडियो देखकर लगता है पुलिस वाले भी क्रूर हो गए हैं

लगभग हर थानों का यही हाल होगा वीडियो देखकर लगता है पुलिस वाले भी क्रूर हो गए हैं
थाने के अंदर बंद कमरे में पकड़ कर लाए गए लोगों के साथ चाहे वो महिला हो या नाबालिक बच्चे हों कैसा व्यवहार किया जाता है आप देख सकते हैं।
मध्यप्रदेश के कटनी में दलित परिवार के 15 साल के एक नाबालिग युवक और उसकी मां के साथ थाना प्रभारी व पुलिस की ये क्रूरता मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। क्या ये एक लोकतांत्रिक देश का दृश्य है?
दीपक तिवारी
जिलाध्यक्ष प्रयागराज
किसान क्रांति दल