सुर्खियों में रहने वाले प्रयागराज बारा थाने के दबंग दरोगा अरविन्द यादव हमेशा क्षेत्र में अपने कारनामे से चर्चा में बने रहते
1 min read
प्रशासन उतरा गुन्डा गर्दी पर
AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर
सुर्खियों में रहने वाले प्रयागराज बारा थाने के दबंग दरोगा अरविन्द यादव हमेशा क्षेत्र में अपने कारनामे से चर्चा में बने रहते हैं गरीबों का शोषण धन उगाही अवैध कार्यों में संलिप्त इनकी आदतों में शुमार है। कुछ दिन पहले यही दारोगा जी के खिलाफ़ एक मजदूर को पिस्टल की बट से मारने और पैसा मांगने का आरोप लगा था जिसकी जांच एडीसीपी ट्राफिक को मिली थी। अभी तक उसका निस्कर्ष नही निकला की दूसरा मामला सामने आ गया। बारा थाने के बगल का एक गरीब मजदूर को जबरदस्ती दारोगा जी ने धमकी देकर कि तुमने पार्किंग में मोटरसाइकिल नहीं खड़ी किए हो इसलिए तुम्हारी गाड़ी का चालान की जा रही है जबकि दबंग दरोगा खुद ही अपनी गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी करके मजदूर को धौंस जमा कर परेशान कर रहा है गाड़ी का कागज एवं मजदूर के पास डी एल होने के बावजूद हेलमेट न लगाने की बात कह कर चालान कर दिया गया। मजदूर गिड़गिड़ाता रहा की सर सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर हमारा घर है सब्जी लेने आया हूं इतनी दूरी के लिए हेलमेट लगा कर आना पड़ेगा क्या हुजूर लेकिन मजदूर की एक न सुने दबंग दरोगा उसके बाद भी दरोगा जी ने कहा ज्यादा बोलोगे तो गाड़ी सीज कर दूंगा। महोदय जी क्या दरोगा जी की इसी तरह दबंगई चलती रहेगी या इनके ऊपर लगेगा अंकुश। अपने कारनामा को लेकर दरोगा जी क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए है