अधिकारीयों की लापरवाही से बच्चे हों रहे बिमार
1 min read
अधिकारीयों की लापरवाही से बच्चे हों रहे बिमार
AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
करछना दूरभाष केंद्र पर सरकारी राशन लेने के लिए 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो को अंगूठा मैच करवाने हेतु पिछले दो महीने से भारी भीड़ लगती है जिससे गर्मी में बच्चे बीमार हो कर गिरने के साथ साथ इन्हे धूम का भी सामना करना पड़ रहा है किंतु सरकारी कर्मचारियों की आंखों में जैसे पट्टी ही बंध गई हो, यह कार्य उपजिलाधिकारी करछना के आवास के ठीक सामने हो रहा है,देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के साथ साथ जिम्मेदार अधिकारी भी संवेदन हीन हो गए हैं।
