नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज की चार माह से खराब पड़ी हाई मास्क लाइट को सदर विधायक ने ठीक कराया
1 min read
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज की चार माह से खराब पड़ी हाई मास्क लाइट को सदर विधायक ने ठीक कराया
A i N आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर सदर विधायक जै किशन साहू ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदगंज में रात्रि में मरीजों की सुविधा को देखते हुए हाई मास्क लाइट लगवाया था जिसकी चारो लाइट करीब चार महीने से खराब थी ।जिसे सपा सदर विधान सभा सचिव अमन जायसवाल ने विधायक से कहकर खराब पड़ी चारो लाइट को बदलवाकर नई लाइट लगवाया है । अब लाईट सही हो जाने से मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों को रात में परेशानियां नही होगी।
क्षेत्र के लोगो ने विधायक के साथ ही साप नेता अमन जायसवाल के इस कार्य को करवाने के लिए धन्यवाद दिया है।
