लालापुर प्रयागराज ग्राम सभा नौडीहा तरहार में सुबह के समय गांव की तरफ जाते हुए बंदरों का समूह यह बंदर सारी फसलों को कर रहे चौपट इनकी वजह से ग्राम सभा नौडीहा तरहार में सब्जी कि खेती नहीं हो पाती लोग आवारा जानवरो से परेसान है यहाँ के लोग बंदर और आवारा जानवर दोनों से परेसान है तब भी यहाँ बाडा नही बनवाया गया है एक मजबूर किसान कैसे अपना जीवन यापन करे
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
