पंडित दीनदयाल उपाध्य नगर के भारतीय समाचार पत्र विक्रेता
संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल को पत्रक देकर मांग किया कि नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 7 पथरा लखमीपुर संघ के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा के मकान के कच्ची कीचड़ युक्त रास्ता इतना जर्जरहो गया है कि बरसात के दिन में एक से लेकर दो फीट तक पानीभर जाता है।जिसके कारण राहगिरो को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पढ़ता है , तथा उसको तत्काल प्रभावसे सड़क व नाली का निर्माण कराया जाए। विधायक रमेश जायसवाल ने जर्जर सड़क निर्माण कराने का आश्वासन
दिया। प्रतिनिधिमंडल में भागवत नारायण चौरसिया विजय जायसवाल ,कमलेश विश्वकर्मा ,अमित कुमार शर्मा थे।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा (mgs)
