मकराना.अंजुमन के सदर पद के उम्मीदवार मुस्लिम युवाओं की पहली पसंद.इमाम गुलाम सय्यद सहाब
1 min read
मकराना.अंजुमन के सदर पद के उम्मीदवार मुस्लिम युवाओं की पहली पसंद.इमाम गुलाम सय्यद सहाब
Ain भारत न्यूज़.
नागौर जिला ब्यूरो
अब्दुल खालिक चौहान
मकराना 15.सितंबर. अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन मुस्लिम समाजः की एक महत्वपूर्ण समाजः सुधारक संस्था है जिसको बड़े बुजुर्गो ने मुस्लिम समाजः में शादियों में फिजूल खर्ची.व अन्य फैलती बुराइयों को रोकने है तू बनाई गई है.जो वर्षो से चली आरही है बदलते वक्त में कुछ धनाढ़य की वजह से.अंजुमन दुवारा बंद दहेज.व
शादियों में फिजूल खर्चो को फिर से चालू कर दी गई. जिसकी वजह से गरीबों को मुश्किलें आने लगी. बीते वक्त की अंजुमन की कमेटियां इनको रोकने में नाकाम रही. आज के मुस्लिम युवा चाहते है.अंजुमन के सदर पद पर एक काबिल.दिन दार जो फैलती बुराइयों को रोक सके.आना चाहिये.चारो दिशाओ में खोज करने पर.इमाम गुलाम सय्यद सहाब ही काबिल.व आलिमे दिन.पढ़े लिखें मिले.हर तरफ सदर पद पर इमाम सहाब का ही शोर है.हर नेक काम को रोकने में शैतानियत आगे रहती है.नेक काम का विरोध करती है इमाम गुलाम सय्यद सहाब के मुस्लिम समाजः के कुछ शैतान भी नही चाहते के इमाम सहाब सदर बने.वो इनको नाकाम करने की हर सम्भव कोशिस करेंगे.मगर आज के मुस्लिम युवाओं व बड़े बुजर्गो में एक ही जोश है इमाम सय्यद सहाब को सदर बनाना है. देखते है इस बार शैतानियत हावी रहती है. या आलिमे दिन की जीत.
