पूंजीवादी निजाम के खिलाफ ही छात्र जीवन में आए थे कामरेड सीताराम येचुरी
1 min readपूंजीवादी निजाम के खिलाफ ही छात्र जीवन में आए थे कामरेड सीताराम येचुरी
उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
A I N आबिद शमीम
नंदगंज(गाज़ीपुर )15 सितबर समकालीन सोच परिवार की ओर से भा क पा(मार्क्सवादी) पार्टी के दिग्गज नेता,राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर पी जी कॉलेज के पूर्ब प्राचार्य डॉक्टर अशोक सिंह की अध्यक्षता में भारद्वाज भवन पर श्रंधांजलि सभा संपन्न हुई। उन्हें याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे एक विद्वान,संघर्षशील,सफल रणनीतिकार, वामपंथ के अथक योद्धधा थे।उनका पूंजीवादी निजाम के खिलाफ छात्र जीवन में जे एं यूं से ही संघर्ष शुरु कर दिये। अपने सिद्धांतो और संघर्ष के बल पर पार्टी में शीर्ष पर पहुंचे। राज्य सभा सदस्य् के रूप मे उनका कार्यकाल बेमिसाल रहा। उनके निधन से पार्टी एवं वामपंथ, समान की अपूरणीय क्षति हुई है।उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि उनके अरमानो को मंजिल तक पहुँचाना ही होगी।इसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर श्रीकांत पांडेय, एम सी लाल,सी पी एम जिला सचिव विजय बहादुर सिंह, अमेरिका सिंह यादव,राम अवध,बालेश्वर बिक्रम,इक़बाल अंसारी, प्रियंका यादव,फरीद आलम, इरफ़ान ,रामशंकर यादव,पारस यादव आदि शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन समकालीन पत्रिका के संपादक रामनगीना कुशवाहा ने किया।
