कांग्रेस के नेता नईम प्रधान के पिता के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब
कांग्रेस के नेता नईम प्रधान के पिता के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब
नंदगंज (गाजीपुर)उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी वाराणसी नईम प्रधान के वालिद हसीन अहमद गन्ना ग्राम सेवक पद से सेवानिवृत्त हुए थे जिनका कल रात में इन्तेकाल हो गया था ।आज शुक्रवार को दोपहर जुम्मा नमाज के बाद नईम प्रधान के पृथक गांव देवकली ब्लाक गांव मऊपारा में जनाजे में उमड़ा जनसैलाब हर आदमी की आंखें नम थी।
लोगो ने कहा कि नईम प्रधान के पिता अच्छे इंसान के साथ ही अच्छे दिल के इन्सान थे हर लोगो के सुख दुख में लोगो के काम आते थे इनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है । जिस ने भी नईम प्रधान के पिता के मौत की खबर सुनी वो उनके घर के लिए लोग निकल पड़े आस पास के गांव के साथ ही दूर दराज से भी लोगो के आने का क्रम जारी हो गया।
नईम प्रधान के वालिद के जनाजे में चंदोली जिले से शाहिद तौसीफ प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस,अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव औसाफ सिद्दीकी, महासचिव मेहंदी हसन कबबन, महासचिव सबीहुल हसन, जिला अध्यक्ष सुनील राम, उपाध्यक्ष हामिद अंसारी, उपाध्यक्ष चनदका, सेवा दल जिला अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, देवरिया जिले से प्रदेश सचिव बदे आलम , पीसीसी सदस्य इरफान बसर, वरिष्ठ नेता अनवर खान, पत्रकार आबिदशमीम,तनवीर ,
मोहम्मद, आदि के साथ ही पत्रकार के साथ ही अन्य पार्टी के नेता लोग मौजूद थे ।
