श्री संकट मोचन मंदिर और इसनेश्वर महादेव मंदिर में पीतल के शेषनाग व पंचमुखी नाग पर चढ़ाया गया चढ़ावा
1 min read 
                सदर विधायक जै किशन साहू की उपस्थित में श्री संकट मोचन मंदिर और इशनेश्वर महादेव मंदिर में पीतल के शेषनाग व पंचमुखी नाग पर चढ़ाया गया चढ़ावा।
A i N
आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर) सोमवार को आज एक बजे नवरात्र के मौके पर सदर विधायक जै किशन साहू के उपस्थिति में नंदगंज सरकारी अस्पताल के पास स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में पीतल के  शेषनाग और बरहपुर जूनियर हाईस्कूल के सामने ईशानेश्वर महादेव मंदिर में पंचमुखी नाग  का चढ़ावा नवरात्र के मौके पर श्री बजरंग मणि ज्वेलर्स के प्रोपराइटर मनीष गुप्ता ने चढ़ाया।
    इस अवसर पर सदर विधायक जयकिशन शाहू, राजू गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह,अमन जायसवाल, सौरभ यादव श्री संकट मोचन मंदिर के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ,मोनू, ओमकार यादव, विशाल पुजारी, घनश्याम सिंह, अमित नारायण सिंह, एवं ईशानेश्वर महादेव मंदिर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री संकट मोचन मंदिर के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि हम लोगो के किसी भी धार्मिक भावनाओं पर हम लोगो के सदर विधायक जयकिशन साहू उपस्थित रहते हैं जिस से हम लोगो को और भी ज्यादा खुशी होती हैं। लोगो ने बताया की श्री संकट मोचन मंदिर के अध्यक्ष मनीष गुप्ता अक्सर धार्मिक भावनाओं से जुटे कार्यक्रम में भाग लेते रहते हैं जिससे नंदगंज के लोगों में एक उत्साह देखने को मिलता है।

 
                         
                                 
                                 
                                