रेनबो मॉडर्न स्कूल नन्दगंज के पूर्व छात्र को बीएचयू में गोल्ड मेडल
1 min read
रेनबो मॉडर्न स्कूल नन्दगंज के पूर्व छात्र को बीएचयू में गोल्ड मेडल
ग़ाज़ीपुर।रेनबो मॉडर्न स्कूल नन्दगंज के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विद्यालय के पूर्व छात्र हर्षवर्धन बर्नवाल ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी में जनरल सर्जरी विषय में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।
देवकली निवासी डॉ. राजेश बर्नवाल के पुत्र हर्षवर्धन बर्नवाल ने इस उपलब्धि से न केवल अपने परिवार बल्कि अपने गांव और विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि हर्षवर्धन के परिवार की तीन पीढ़ियां चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं।
डॉ. राजेश बर्नवाल के छोटे पुत्र यशवर्धन बर्नवाल वर्तमान में आईआईटी बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। हर्षवर्धन की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
इस उपलब्धि पर रेनबो मॉडर्न स्कूल परिवार की ओर से प्रबंधक अरुण कुमार जायसवाल, प्रधानाचार्या बीना जायसवाल, उप-प्रधानाचार्य जुनेद खान, खान सर एवं समस्त रेनबो परिवार ने हर्षवर्धन बर्नवाल को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
