मेरठ में आयोजित प्रदेशीय बैठक में केमिस्टों की समस्याओं पर गूंजा स्वर, एकजुट होने का आह्वान
1 min read
मेरठ में आयोजित प्रदेशीय बैठक में केमिस्टों की समस्याओं पर गूंजा स्वर, एकजुट होने का आह्वान
रिपोर्टर AiN भारत न्यूज एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर।रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा सोमवार को मेरठ में प्रदेशीय बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए दवा व्यवसायियों ने सहभागिता की। जनपद ग़ाज़ीपुर से ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के चैयरमैन अजय सर्राफ ,महामंत्री अश्वनी राय एवं आरसीडीए उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री पुनीत सिंघल ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए अश्वनी राय ने कहा कि वर्तमान समय में केमिस्ट एवं दवा व्यवसायी अनेक प्रकार की प्रशासनिक, व्यावसायिक एवं नीतिगत समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने दवा कारोबार से जुड़े नियमों में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों, ऑनलाइन दवा बिक्री, अनावश्यक छापेमारी एवं उत्पीड़न जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
वहीं संगठन मंत्री पुनीत सिंघल ने कहा कि जब तक प्रदेश के सभी केमिस्ट एवं दवा व्यवसायी एक मंच पर आकर अपनी आवाज को मजबूत नहीं करेंगे, तब तक उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान संभव नहीं है। उन्होंने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा हर जनपद में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी दवा व्यवसायियों के हितों की रक्षा, नियमों के सरलीकरण तथा प्रशासन एवं सरकार से समन्वय बनाकर कार्य करने पर अपने विचार रखे। कार्यशाला के माध्यम से दवा व्यापार से जुड़े तकनीकी एवं कानूनी पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
अंत में प्रदेश के सभी केमिस्टों से संगठन के साथ मजबूती से जुड़े रहने तथा एकजुट होकर अपने अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया गया।
