मकराना लगनशाह हॉस्पिटल में हिसाब को लेकर मौजूदा कमेटी व भुत पूर्व कमेटी में आरोप प्रत्यारोप संघर्ष जारी
1 min read 
                मकराना 4नवंबर
मकराना लगनशाह हॉस्पिटल में हिसाब को लेकर मौजूदा कमेटी व भुत पूर्व कमेटी में आरोप प्रत्यारोप संघर्ष जारी 
Ain भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो अब्दुल खालिक चौहान खबर भी असर भी
मकराना के लगनशाह हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी ने कल हॉस्पिटल का हिसाब का विवरण जारी किया. जिसका भूतपूर्व कमेटी अध्यक्ष अब्दुल अजीज सहाब ने विरोध करते हुऐ. अपनी और से स्पस्टिकरण देते हुऐ जारी किये गए हिसाब को गलत बताते हुऐ विरोध किया. व अपने कार्ये काल में हुऐ कार्ये का विवरण दिया मौजूदा मैनेजमेंट कमेटी ने पूर्व में किये कार्ये को व लेनदेन को छुपा कर अपनी और से किया जारी किया. मौजूदा मैनेजमेंट कमेटी. के सर फरसत पूर्व कमेटी पर घिनोने आरोप लगा कर lsmh के होते कमेटी चुनाव को रोक कर जबरदस्ती एक कमेटी गठित करके lsmh पर काबिज हो गई.और पूर्व कमेटी ने lsmh के हितों को देखते हुऐ बगैर किसी हुल हिज्जत के अपना इस्तीफा देकर lsmh छोड़ दिया. आज पूर्व कमेटी को lsmh छोड़े दो वर्ष होने को हो रहे है.मौजूदा मैनेजमेंट कमेटी आज तक lsmh को घाटे में बता कर चल रहे है जो एक विचारणीय है.आज अगर lsmh को प्राइवेट हॉस्पिटल को किराये पर ही दे तो पांच वर्ष में करोड़ो रु का लाभ मिल सकता है. जबकि मैनेजमेंट कमेटी अपने लाभ के लिये मामूली मर्ज में भी मरीजों को आयुष्मान योजना में भर्ती करके सरकार से एक मरीज से हजारों रु वसूल रही है. और मेडिसिन MG. की दी जा रही है. कोई भी ब्रांडटेड कम्पनी 15%से ज्यादा प्रॉफिट नही देती. मैनेजमेंट कमेटी के सचिव. व कोषाध्यक्ष. MG. की मेडिसिन फिफ्टी परसेंट में खरीद कर मरीजों को दी जा रही है. मरीजों को बीमारी से कोई फायदा नही पहुंच रहा है.

 
                         
                                 
                                 
                                