September 10, 2025 01:41:17

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्रयागराज, शंकरगढ़ । क्षेत्र में यातायात दवाब से बढ़ा दुर्घटनाओ का आंकड़ा, पर्यावरण भी खतरे में

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

प्रयागराज, शंकरगढ़ । क्षेत्र में यातायात दवाब से बढ़ा दुर्घटनाओ का आंकड़ा, पर्यावरण भी खतरे में

*यातायात के लिए होना चाहिए नियम, लोगों ने की डिवाइडर व गोल चौराहे की मांग*

*संवाददाता शिवेन्द्र कुमार त्रिपाठी AIN भारत न्यूज प्रयागराज उत्तर प्रदेश

बारा , प्रयागराज। क्षेत्र में इन दिनों बढ़ते यातायात की दबाव की वजह से जहां दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वहीं प्लाटों में प्रयोग होने वाला कच्चा मॉल खुले ट्रेलर, वाहन, हाइवा वाहनों में आने की वजह से क्षेत्र में प्रदूषण की भी समस्या बढ़ती जा रही है जिससे लोग गंभीर बीमारियों की जद में आ रहे हैं।
बता दें कि शंकरगढ़ क्षेत्र में बड़े प्लाटों में दो सीमेंट प्लांट, एक पावर प्लांट,एक सोलर प्लांट, एक अंडा फैक्ट्री , सिलिका सैंड इकाई आदि पूर्ण रूप से स्थापित हो चुकी हैं। साथ कई सिलिका इकाइयां, डेयरी प्लांट, कई क्रेशर प्लांट , यमुना रेत व्यापार , टेंट गोदाम ,धान मील, कबाड़ व्यापार सहित अन्य कई इकाइयां संचालित हैं । इसके अलावा एक सोलर प्लांट, एक डीसलरी प्लांट , एक सीमेंट प्लांट एक रिफाइनरी व कुछ अन्य छोटे उद्योग के निर्माण की कवायद शुरू है। शंकरगढ़ क्षेत्र में कई अन्य छोटे उद्योग भी स्थापित हैं, जो कुछ मुख्यमार्ग पर तो कुछ मुख्य मार्ग से काफी दूर हैं । सीमेंट प्लांट में प्रयोग करने के लिए दूसरे जिलों व प्रांतों से कच्चे माल के रूप में क्लिंकर व अन्य खनिज पदार्थ आयात किया जाता है । यह खनिज पदार्थ हाईवा व ट्रेलर वाहनों में खुले में धूल उड़ाते हुए आते हैं जिससे प्रदूषण फैल रहा है। ये वाहन नारीबारी से शिवराजपुर और शिवराजपुर से दोनों सीमेंट प्लांट में जाते हैं। इसके अलावा प्रयागराज तथा चित्रकूट की तरफ भी प्लांट से वाहनो का आना जाना लगा रहता है। अन्य सभी उद्योगों में भी बड़ी संख्या में वाहनों का आना जाना दिन रात लगा रहता है जिससे यातायात दबाव बढ़ गया है और दुर्घटनाओं के आंकड़ों की बढ़ोत्तरी के साथ पूरा वातावरण दूषित होता जा रहा है जिससे बीमारियां भी बढ़ रही हैं।

*बाजार में लगता जाम, हो रही परेशानी*

क्षेत्र में राम भवन चौराहा व शिवराजपुर इलाके का मुख्य बाजार है । और भीड़भाड़ वाला इलाका भी है । ऐसे में दिनभर चलने वाले इन वाहनों की वजह से आए दिन जाम की स्थिति रहती है। सबसे अधिक भारी वाहनों की तादात पावर प्लांट से जेके सीमेंट प्लांट तक देखी जाती है। राजकीय कन्या विद्यालय, राजकमलाकर इंटर कॉलेज, न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, पत्ती देवी आदि पास में ही स्थिति स्कूलों में छुट्टी होने के बाद छात्र-छात्रा घंटे जाम में फंसे रहते हैं। शिवराजपुर चौराहा व राम भवन चौराहे पर पुलिस को जाम खुलवाने में घंटों पसीना बहाना पड़ता है।

*शंकरगढ़ क्षेत्र में बढ़ते यातायात के बावजूद नहीं है कोई नियम*

शंकरगढ़। इलाके में बढ़ते यातायात के बावजूद भी यातायात संबंधी कोई नियम नहीं है। नारीबारी राज्य मार्ग और प्रयागराज बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर न डिवाइडर है, न चौराहे पर गाड़ियों को सही दिशा में चलने का चौराहा। राम भवन चौराहे के आस पास कोई गति अवरोधक भी नहीं है जिससे बड़े बड़े वाहन निर्धारित गति से अधिक की स्पीड में धूल उड़ाते हुए चलते रहते हैं। इसके अलावा इलाके में अन्य वाहन को नाबालिक बच्चे अक्सर हाई स्पीड में चलाते दिखाई पड़ते हैं जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैं

*नियम की हो रही अनदेखी, एन जी टी और खनन विभाग नहीं देता ध्यान*

शंकरगढ़। क्षेत्र में चल रहे भारी वाहन से लोगों को परेशानी तो हो ही रही है इससे पर्यावरणीय दुष्परिणाम, राजस्व को हानि, उद्योगों के आस पास पास पानी का छिड़काव ना होने से बीमारियों का बढ़ना, वाहनों के लिए कोई निश्चित यातायात नियम न होने से दुर्घटनाओं में बढ़ावा, दिन भर ओवर लोड और निर्धारित गति से अधिक गति में वाहन चलने से सड़कों को नुकसान जैसी जैसी कई समस्याएं दिन प्रति दिन भयावह होती जा रही हैं।

*हाल ही में क्षेत्र में हुई कुछ बड़ी दुर्घटनाएं*

शंकरगढ़। क्षेत्र में पिछले दो तीन सालों से मार्ग दुर्घटनाओं में करीब चार गुना इजाफा हुआ है। *
घटना नंबर एक* अक्टूबर 2022 को अदिति यादव प्रतियोगी परीक्षा देने जा रही थी तभी ट्रक ने बाप बेटी दोनों को कुचल दिया।
*दो* जून 2023 में तेज रफ्तार ट्रक में टेंपो में मारी टक्कर मारी थी जिसमें दो की मौत हो गई थी। *
तीन* दो पत्रकार एक शिक्षक अक्टूबर 2022 में एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। *
चार* शिवराजपुर के पास 22 सितंबर 2023 को रिटायर्ड बिजली कर्मी की हादसे में जान चली गई थी।
*पांच* टक टई बार्डर के पास एक्सीडेंट में तीन लोग घायल हुए थे जिसमें एक की मौत हो गई थी। *
छह* इसी प्रकार बस की चपेट में आने से एक चश्मा व्यापारी को अपनी जान गवानी पड़ी थी। *
सात* मई 2023 में कटरा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चाचा भजीते को मौत के घाट उतार दिया था। *
आठ* 8 अप्रैल को कपड़ौरा के पास तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचल दिया था।
*नौ* दिसंबर 23 में बीके ढाबा के पास ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी।
*दस* अस्थि विसर्जन को जा रहे लोगों की हाइवा से टक्कर होने से कई लोग घायल हुए थे। *
ग्यारह* शंकरगढ़ कपारी मार्ग पर जोर वट निवासी एक युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। *
* इसके अलावा, पावर प्लांट के पास, अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास, बेनीपुर, कटरा, मुरका, लेडर, रानीगंज, कल्याणपुर, निराला नगर आदि जगहों पर दो तीन सालों में कई हादसे हो चुके हैं। बिना नियम कानून के फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर, डंपर, हाईवा, ट्रक, लोडर, बस, ट्रेलर, मान, टिपर, वोल्वो, जेसीबी, क्रेन , लोडर, मिलर , बूमग , छोटा हाथी, टेंपो आदि से हो रहे हादसों को कैसे रोका जाय शायद इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें