लालापुर तरहार क्षेत्र की सड़कें नहीं हो पा रही हैं गड्ढा मुक्त राहगीर त्रस्त
1 min read 
                लालापुर तरहार क्षेत्र की सड़कें नहीं हो पा रही हैं गड्ढा मुक्त राहगीर त्रस्त
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी का महीनों पहले फरमान जारी हुआ कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होगीं  पर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है लालापुर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें इतना खराब हो चुकी हैं जिन पर राहगीरों को चलना कठिन हो गया है। घूरपुर प्रतापपुर सड़क पर सिर्फ पैच वर्क हुआ बाकी सड़कें बदहाल स्थिति में पड़ी हुई है इन सड़कों की कोई खबर लेने वाला नहीं है। क्षेत्रीय सांसद विधायक सिर्फ शिष्टाचार भेंट कर चले जाते हैं। लालापुर से नहर की सड़क जो
तहसील बारा, जसरा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलती है पूरे दिन लोगों का आवागमन बना रहता है सड़क इस तरह है कि दो पहिया वाहन कब
गड्ढे में अनियंत्रित होकर नहर में चले
जांय कोई भरोसा नहीं। जबकि वकील, पत्रकार, ठेकेदार, सभी अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है पर बदहाल सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जाता। इस तरह की खबरें छापने से मीडिया भी दूरी बना ली। इसी तरह यमुना पंप कैनाल से
ओठगी तरहार गांव की सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो गई आखिर कौन करेगा इन सड़कों की मरम्मत।
या फिर क्षेत्र के लोग चलते रहेंगे भगवान भरोसे।

 
                         
                                 
                                 
                                