12नवंबर को ग्राम सभा धनईपुर की खुली बैठक का आयोजन
1 min read 
                12नवंबर को ग्राम सभा धनईपुर की खुली बैठक का आयोजन
A i N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर)।ग्राम सभा धनईपुर में ग्रामसभा के सदस्यों की मांग पर 12नवम्बर को खुली बैठक का आयोजन किया गया है ।जिसमें गांव की समस्या पर विचार विमर्श किया जाएगा !इस तरह की परंपरा शुरू होने के लिए ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी, सचिव, ग्राम प्रधान ने इसका स्वागत किया है और कहा कि जिस गांव में इस तरह के जागरूक नागरिक रहेंगे तभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती मिलेगी।शासन की मंशा के अनुसार सरकार जनता के द्वार का नारा साकार हो सकेगा। इस बैठक के लिए सुरेंद्र यादव, संजय यादव, गोविन्द यादव, डॉ प्रदीप, के डी, मदरसंन आदि ने डीपीआरओ साहब,बीडीओ आदि अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। इस तरह की पहली मीटिंग को लेकर गांव के लोग में उत्साह है।

 
                         
                                 
                                 
                                