पटलेश्रवर महा देव पर किया गया भंडारे का आयोजन
1 min read 
                पटलेश्रवर महा देव पर किया गया भंडारे का आयोजन
AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
पाटलेश्वर महादेव देवरा में सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाय के उद्देश्य से सभी के सहयोग से चल रही श्रीमद भागवत कथा  कल दिनांक 13.11.2024 को 11 बजे से प्रारंभ होगी  और 3 बजे तक चलेगी और  14.11.2024 को भंडारा श्रद्धालुओं के आगमन तक चलेगा।। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन सभी क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए सभी के सहयोग से ही सम्पन्न होगी ।
सभी भक्त जनों से प्रार्थना है कि कल आकर श्रीमद भागवत कथा का रसपान करे और  महाप्रसाद ग्रहण करने की कृपा करे ।।

 
                         
                                 
                                 
                                