थाना घूरपुर पुलिस टीम द्वारा डकैती की घटना का वांछित एवं ₹20000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read 
                थाना घूरपुर पुलिस टीम द्वारा डकैती की घटना का वांछित एवं ₹20000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा/प्रयागराज।।थाना घूरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत बीएस से संबंधित अभियुक्त आशीष यादव पुत्र राम गरीब यादव नि0 सच्चा बाबा नगर रेल थाना नैनी जनपद प्रयागराज गिरफ्तार को आज दिनांक 16 11.2024 को सेल्फी बिंदु के पास बहद अरेल थाना नैनी प्रयागराज सिंह गिरफ्तार किया गया उक्त के कब्जे से डकैती के 3470 रुपए नगद बरामद किया गया उसे घटना कार्य करने वाले चार अभियुक्तों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है अभियुक्त आशीष फरार चल रहा था अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त यमुनानगर द्वारा ₹20000 का इनाम घोषित किया गया था
पकड़ जाने के बाद अभियुक्त आशीष यादव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 6 8.2024 को मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नैनी से आ रहे एक सुंदर के साथ लूटपाट की थी माल को मेरे द्वारा पुलिस से बचाकर सुरक्षित अपने घर पर रखा गया था जिसके बदले में मेरे हिस्से में एक अंगूठी व दो झुमके मिले थे जिसे मैं अप्रैल मेले में एक व्यक्ति को कम दामों में बेच दिया था पुलिस से बचने के लिए मैं प्रयागराज छोड़कर जौनपुर एवं वाराणसी में रहने लगा त्योहार पर घर आया था आज फिर से भागने की तैयारी में था कि आपके द्वारा पकड़ लिया गया ज्वेलरी बेचने से जो पैसे मिले थे वह खत्म हो गए केवल 3470 ही शेष बचे थे

 
                         
                                 
                                 
                                