चहनियां में बीडीसी के पति को मिली जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

चहनियां में बीडीसी के पति को मिली जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज
चहनियां ब्लॉक प्रमुख प्रकरण
(चंदौली)पीडीडीयू नगर, जिले के चहनियां ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर चल रही रस्साकस्सी में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया, जब चहनियां बीडीसी संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष सोनी सिंह के पति लालबहादुर सिंह को अज्ञात कॉल करके किसी ने जान से मारने की धमकी दे दी। भयभीत लालबहादुर ने चौकी प्रभारी कैलावर और पुलिस अधीक्षक चन्दौली को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जान माल की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर लालबहादुर सिंह के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ बलुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मालूम हो कि चहनियां ब्लॉक में पिछले कुछ महीनों से ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर गहमागहमी चल रही है। जिसमें कुछ बीडीसी पूर्व प्रमुख उपेंद्र सिंह गुड्डू के समर्थन में तो कुछ वर्तमान प्रमुख के समर्थन में खड़े हैं। बीडीसी सदस्यों का एक दल वर्तमान प्रमुख की कार्यशैली से नाराज़ होकर “चहनियां बीडीसी संघर्ष मोर्चा” का गठन कर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा हैं। इस मोर्चा की अध्यक्ष पकड़ी, घनश्यामपुर की बीडीसी सोनी सिंह हैं। सोनी सिंह और लालबहादुर सिंह उपेंद्र सिंह गुड्डू के समर्थक हैं। शुक्रवार की सुबह सोनी के पति लालबहादुर के मोबाइल नम्बर 9794267500 पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बोटी बोटी काट डालने और जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी कैलावर, एसओ बलुआ और एसपी चंदौली को लिखित रूप में दी। अज्ञात के खिलाफ बलुआ थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (4) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों पति पत्नी भयभीत हैं।