जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों और ठेकेदारो के ऊपर आरोप लगाना और अपने को सही बताना कहाँ तक सही – राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
 
                जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों और ठेकेदारो के ऊपर आरोप लगाना और अपने को सही बताना कहाँ तक सही – राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
कटरा गुलाब सिंह से कानूपुर जेठवारा मार्ग पर हुई दुर्घटना को लेकर शोशल मीडिया पर पत्रकार बन्धुओं से वार्ता में जनप्रतिनिधियों द्वारा यह कहा जा रहा है कि अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं घट रही है यह सही है लेकिन यह कहना कि अधिकारी विपक्षी पार्टी माइन्डेड है और निरंकुश होकर कार्य कर रहे हैं लिखित शिकायत करने एवं बार बार कहने पर भी कार्य नहीं कर रहे हैं पूरे विधानसभा में बनी सड़के गुणवत्ता विहीन है यह कहना कहाँ तक सही है। क्या जनता जनप्रतिनिधियों से यही सुनने के लिए चयन करती है कि जनसमस्याओं से निजात मिले विकसित समाज बने इसके लिए चयन करती है कलम की ताकत पर सवालिया निशान लगाना कहाँ तक सही है।
आर टी आई कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट वार्ड नं01 पूरे तोरई नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ ने इस बिषय पर चल रहे केश में राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश से जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 2(जे) में कार्य के निरीक्षण की मांग की है लोक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ द्वारा दिये गुणवत्ता रिपोर्ट में मानक के हिसाब से कार्य हुआ है जबकि हकीकत रिपोर्ट के विपरीत है।
जनप्रतिनिधियों के दोहरे चरित्र की वजह से समाज का विकास नहीं हो रहा है इस तथ्य को एक उदाहरण के साथ स्पष्ट करता हूँ नवम्बर 2022 में ग्राम पंचायत के शिकायत में अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा दिये बयान न्यूज़ पेपर के माध्यम से उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधि द्वारा भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा यह कहा जाना कि लिखित पत्र या बार बार प्रयास किये जाने पर भी कार्य सही से नहीं हो रहा है कहाँ तक सही माना जा सकता है।
जनप्रतिनिधियों द्वारा यह कहा जाना कि अधिकारियों ठेकेदारों की वजह से भ्रष्टाचार है तो उसमें बराबर के दोषी जनप्रतिनिधि भी है। जनता चाह ले तो जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ठेकेदारो सबको सही कर दे। परिवर्तन की सोच और नि:स्वार्थ भागीदारी से ही समाज का विकास होगा।
 राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
वार्ड नं01 पूरे तोरई
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह
 प्रतापगढ़

 
                         
                                 
                                 
                                