Lsmh के प्रमुख सर्वसर्वा अब्दुल समद शिसोदिया सहाब की ख़ामोशी lsmh के लिये घातक
1 min read
- Lsmh के प्रमुख सर्वसर्वा अब्दुल समद शिसोदिया सहाब की ख़ामोशी lsmh के लिये घातक
Ain भारत न्यूज़
नागौर जिला ब्यूरो अब्दुल खालिक चौहान
खबर भी असर भी
मकराना 30.नवंबर
मकराना के जाने माने भामाशाह समाजः सेवक उद्योग पती व लगनशाह हॉस्पिटल के भुत पूर्व अध्यक्ष.आज के प्रमुख सर्वसर्वा अब्दुल समद सिसोदिया सहाब की lsmh में pg की फुल दवाइयों का स्टॉक व मेडिकल स्टॉफ के दो क्रमचारियों पर घिनोना आरोप क्यूँ लगा.कौन हैं इसके पीछे.मैनेज़ मेन्ट कमेटी क्यूँ इन आरोपियों का बचाव कर रही हैं पर कोई एक्शन ना लेकर ख़ामोशी इख़्तेयार करना lsmh के आगे भविष्य के लिये घातक हैं.समाजः को सूचित क्यों नही किया जा रहा. जो कुछ lsmh की स्थिति हैं उस पर समाजः को आवगत क्यों नही करवाया जा रहा हैं.बंद कमरे में चार अधिकारी चर्चा पर गुप्त मीटिंग करके प्रस्थाव पास करके किसी को भी कार्ये कारिणी से बाहर करके अपने पास सुरक्षित रखती हैं.पर समाजः को आवगत नही करते हैं.आपकी ख़ामोशी अन्य समाजः सेवकों को आंदोलन के लिये मजबूर कर रही हैं. वक्त रहते अगर आपने अपनी चुप्पी नही तोड़ी या कोई उचित कार्ये वाही नही की. तो समाजः के जगरूख कार्ये कर्ता एक बड़ा आंदोलन छेड सकती हैं.समाजः के जागरूक लोग खामोश नही बैठेंगे