प्रयागराज जिले में धान की कटाई के बाद जला रहे हैं पराली
1 min read
- प्रयागराज जिले में धान की कटाई के बाद जला रहे हैं पराली
प्रयाग राज / लाला पुर
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
पराली जलाने से हो रहा है कई तरह का नुकसान जिस पर सरकार अनजान
मामला जनपद प्रयागराज बारा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई गांव का है जहां पर धान कि कटाई के बाद पराली को जलाया जा रहा है जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है साथ ही साथ इसका संरक्षण नहीं किया जा रहा है
इसकी वजह से काफी मात्रा मे प्रदूषण फैलता है साथ हि साथ चारा की भी समस्या हो जायेगी जिस पर सरकार ध्यान नही दे रही हैं
इस पराली का अगर एक व्यवस्थित जगह पर संरक्षण किया जाए तो आवारा जानवरों के लिए लाभदायक हो जाएगा और किसानों के लिए भी लाभदाई होगा सरकार इस पर नहीं उठा रही कड़े कदम कई जगहों पर देखा गया कि पराली को कटाई के बाद जला दिया जा रहा है यही पराली को अगर संरक्षित करके रखा जाए तो आवारा जानवरों से इससे काफी राहत मिलेगी और चारा कि दिक्कत भी दूर होगी