September 18, 2025 10:50:57

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

1दिसंबर महीने में होने वाले 6 बदलाव? १.कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

1दिसंबर महीने में होने वाले 6 बदलाव?

  1. १.कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा।

 

₹16.50 रुपए दाम बढ़े, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹16.50 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 16.50 रुपए बढ़कर ₹1818.50 हो गईं। पहले ये ₹1802 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 15.5 रुपए बढ़कर ₹1927 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1911.50 थे।

मुंबई में सिलेंडर 1754.50 रुपए से 16.50 रुपए बढ़कर 1771 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1980.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।

 

2. फ्री आधार अपडेट: 14 दिसंबर को खत्म हो रही फ्री डिटेल्स अपडेट की डेडलाइन

 

आधार कार्डहोल्डर 14 दिसंबर, 2024 तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से अपनी डिटेल्स (नाम, पता या जन्मतिथि) मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

 

3. SBI क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव

 

डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव किया है। एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के मुताबिक, 1 दिसंबर, 2024 से अगर आप खासतौर पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े लेन-देन के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स अब नहीं मिलेंगे।

 

4. मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू

 

ओटीपी डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ सकता है

TRAI की ओर से कॉमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का फैसला लिया गया है। पहले टेलीकॉम कंपनियों को इसे 31 अक्टूबर तक लागू करना था, लेकिन तमाम कंपनियों की मांग के बाद इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 नवंबर कर दी गई थी।

TRAI के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर यानी आज से लागू कर सकती हैं। इस रूल के चेंज का उद्देश्य ये है कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रेसेबल होंगे, जिससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर रोक लगाई जा सके। नए नियमों के चलते, ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ सकता है।

 

5. ATF 2,992 रुपए तक महंगा

 

हवाई सफर महंगा हो सकता है

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को बढ़ाया है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 1318.12 रुपए महंगा होकर 91,856.84 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं, कोलकाता में ATF 1,158.84 रुपए महंगा होकर 94,551.63 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।

मुंबई में ATF 84,642.91 रुपए प्रति किलोलीटर मिल रहा था, ये अब 1,218.11 रुपए महंगा होकर 85,861.02 किलोलीटर में मिलेगा। चेन्नई में ATF के दाम 1,274.39 रुपए बढ़े हैं। ये अब 95,231.49 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रहा है।

 

6.मालदीव्स घूमने जाना महंगा: टूरिस्ट्स के लिए डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी

 

1 दिसंबर से मालदीव्स में जाना महंगा हो रहा है। यहां टूरिस्ट्स के लिए डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी हो रही है। मालदीव्स सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक…

• इकोनॉमी क्लास फीस को 30 डॉलर (2,532 रुपए) से बढ़ाकर 50 डॉलर (4,220 रुपए)

• बिजनेस क्लास फीस को 60 डॉलर (5,064 रुपए) से बढ़ाकर 120 डॉलर (10,129 रुपए)

• फर्स्ट क्लास फीस को 90 डॉलर (7,597 रुपए) से बढ़ाकर 240 डॉलर (20,257 रुपए)

• प्राइवेट जेट से मालदीव्स पहुंचता है तो उसे अब 120 डॉलर (10,129 रुपए) के बजाय 480 डॉलर (40,515 रुपए) चुकाने होंगे

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें