October 3, 2025 05:07:36

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्रयागराज इस साल अधिक नहीं सताएगी ठंड, पिछले साल की कम चलेगी शीतलहर।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

प्रयागराज इस साल अधिक नहीं सताएगी ठंड, पिछले साल की कम चलेगी शीतलहर।

संजीत कुमार AiN भारत न्यूज प्रयागराज

प्रयागराज सर्दी का आगाज हो चुका है पिछले चार दिनों से पड़ रही शीत लहर के आगे कड़ी धूप भी बेबस नजर आ रही है सिर्फ एक हफ्ते के अंदर साढ़ सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज गई है आलम यह है कि सुबह और शाम के समय गलन भरी ठंड पड़ रही है इसके अलावा दिन के समय शीत लहर ने लोगों को मुश्किल में डाल रखा है जिसके चलते जनपद में कई जगह लोगों ने सड़क किना जगह-जगह खुद से अलावा की व्यवस्था कर रखी है हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्ष सर्दी पिछले साल की तरह नहीं पड़ेगी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा। अगर देखा जाए तो दिसंबर माह में अधिकतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य माना जाता है इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक होना सामान्य माना जाता है ऐसे में मौसम के जानकारों का कहना है कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा जिसकी वजह से गलन भरी सर्दी लोगों पर पिछले वर्ष की अपेक्षा कम हावी रहेगी फिलहाल अभी बारिश की संभावना नहीं

दिसंबर 2023 में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक रहा था। जोकि पिछले तीन वर्ष में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोम न बनने की वजह से बारिश होने की संभावना अगले दस दिनों तक नजर नहीं आ रही है। वहीं हिंद महासागर का तापमान औसत से अधिक है। जिसके कारण भी पिछले वर्ष की अपेक्षा सर्दी का प्रभाव कम रहेगा। मौसम के जानकारों ने अगले दो से तीन दिन के अंदर कोहरा पड़ने की संभावना जताई है।

तेजी से बढ़ रहे सर्दी, जुकाम के मरीज वही मौसम में परिवर्तन के साथ सर्दी, व जुकाम के मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। लोगों को खांसी गला सरसराना व नाक से पानी आने की शिकायत अधिक हो रही है। ऐसे में चिकित्सकों को कहना है, कि इस मौसम में लोगों को खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है खासतौर से इस मौसम में एलर्जी व दमा के मरीजों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है क्या सावधानी बरतें 1-ऊंनी कपड़े पहनें आंख-कान ढंककर रखें और पैरों में मोजे जरूर पहने

2-सुबह और शाम के समय टहलने से परहेज करें 3-हल्का खाना खाएं गर्म पानी पिएं 4-बासी खाने से परहेज करें

5-सूप का सेवन जरूर करें

6-ताजा फल खाएं 7-चिकित्सक के संपर्क में रहें सोमवार को सामान्य दिनों की तरह धूप निकलेगी। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आएगी सर्द हवाएं चलेंगी और सर्दी का प्रभाव बढ़ेगा डॉ. शैलेंद्र राय मौसम वैज्ञानिक इलाहाबाद विश्वविद्यालय

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें