उद्घाटन होने से पहले ही जसरा बाईपास की स्ट्रीट लाइट और खंभे उठा ले गए चोर
1 min read
उद्घाटन होने से पहले ही जसरा बाईपास की स्ट्रीट लाइट और खंभे उठा ले गए चोर
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज यमुनानगर (बारा)
क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन जसरा बाईपास का अभी उद्घाटन भी नहीं हो पाया था कि चोरों ने स्ट्रीट लाइट और खंभे पर हाथ साफ कर दिया। आपको बता दें कि महाकुम्भ मेला शुरू होने से पहले बाईपास की एक लेन शुरू करने के लिए निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। इसी बीच चोरी की घटना से अवरोध उत्पन्न हो गया है। जिससे निर्माण कार्य में लगे अधिकारी परेशान हो गए हैं। चोर एक दर्जन स्ट्रीट लाइट और खंभे उठा ले गए। अधिकारियों ने चोरी की तहरीर थाना बारा में दी है। महाकुम्भ शुरू होने में एक सप्ताह का समय बचा है। आगामी 10 जनवरी को एक लेन शुरू करना है। इस लेन से दोपहिया,चारपहिया एवं यात्री बसों को जाने की अनुमति होगी। ट्रक व ट्रेलर जाने पर रोक है। श्रद्धालुओं को जसरा रेलवे क्रॉसिंग पर भीड़ से बचने के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिनमें यात्रियों की सुगमता को देखते हुए कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश झा ने बताया कि पिछली रात जब कर्मचारी काम करने के बाद चले गए तो चोरों ने आरी ब्लेड से पांच खंभों को नीचे से काटकर स्ट्रीट लाइट्स सहित उठा ले गए। लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।