October 6, 2025 19:16:40

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शंकरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर रात में नहीं रुकते अफसर

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शंकरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर रात में नहीं रुकते अफसर

 

AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी

 

प्रयागराज।शंकरगढ़ खंड विकास अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पर बने सरकारी आवास पर निवास नहीं करती हैं। ब्लॉक कार्यालय परिसर में बीडीओ के रहने के लिए आवास बना हुआ है। इसके निर्माण कार्य में लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन अधिकारी यहां निवास नहीं करते हैं। इसलिए अधिकारियों व कर्मचारियों के आवागमन का भी समय निर्धारित नहीं है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बीडीओ के इस रवैए के कारण अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मनमानी कर रहे हैं। कर्मचारियों के कार्यालय आवागमन का समय मनमर्जी पर निर्भर है। ऐसे में फरियादियों को समस्याएं हो रही हैं।जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ आदेश है कि जिले के सभी अधिकारी अपने सरकारी आवास में ही निवास करेंगे। बीडीओ को भी ब्लॉक मुख्यालय पर ही निवास करना है। लेकिन फिर भी यहां सीएम के आदेश का पालन होता नहीं दिख रहा है। इसके अलावा बीडीओ के द्वारा रात्रि मेंआवास पर निवास नहीं करने से सचिवों के बने आवास खाली पड़े रहते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विकासखंड शंकरगढ़ में तैनात सहायक विकास अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी, अवर अभियंता, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व खंड विकास अधिकारी सहित समस्त स्टाफ रात्रि शहर व अपने घर जाकर निवास करते हैं। जबकि शासन का स्पष्ट आदेश है कि समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। शासकीय आवास है तो वहां रहें अथवा किराए का आवास लेकर अपने ही तैनाती क्षेत्र में रात्रि विश्राम करें। शासन के सख्त निर्देश के बाद भी जिला स्तरीय अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पर रुकना मुनासिब नहीं समझते। इन अफसरों के कार्यालय से दोपहर बाद चले जाने और सुबह देर से आने के कारण आमजन को अपनी परेशानियों के निस्तारण को लेकर इधर-उधर भटकना पड़ता है। शंकरगढ़ ब्लाक में 76 ग्राम पंचायतों के बीच संचालित हो रहे विकास का जिम्मा संभाले ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के समय से न मिलने पर विकास कार्य कैसे चल रहा है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। सीएम योगी का आदेश यहां नाकाफी साबित हो रहा है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी आईएएस भारती मीणा से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर फोन नहीं लगने से जानकारी नहीं मिल सकी।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें