पत्रकार की बाइक को चोरों ने उड़ाया ,प्रार्थना पत्र दिया गया है ,
1 min read
पत्रकार की बाइक को चोरों ने उड़ाया ,प्रार्थना पत्र दिया गया है ,
अरैल चौकी प्रभारी जांच में जुटे
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज। नैनी देव पुरम कालोनी देवरख कमरे से कृष्णा कान्त मिश्र जिलाध्यक्ष भारतीय पत्रकार सभा/मंडल प्रचार मन्त्री, भारतीय किसान यूनियन भानू की बाइक UP70ES1587 सुपर स्पेलेन्डर बाइक लेकर इनका भतिजा आशीष कुमार मिश्र लेकर नैनी पटेल नगर कनैला गली नम्बर चार अपने चाचा के कमरे पर ६ जनवरी २०२५ को शाम लगभग ८ : ३० बजे गया था एक तल ऊपर कमरे गाड़ी को लाक करके गया था थोड़ी देर बाद नीचे आया तो बाईक गायब हो गई।कई कैमरों में खोजते-खोजते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला अरैल चौकी प्रभारी को तहरीर दे दी गई है समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर नही लिखा गया है।