बसपा के राष्ट्रीय महासचिव के साथ मण्डल प्रभारियों का हुआ पुतला दहन।
1 min read
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव के साथ मण्डल प्रभारियों का हुआ पुतला दहन।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
जब तक पार्टी से निकाल बाहर नहीं किया जाता तबतक होता रहेगा पुतला दहन
बारा प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद, बहन मायावतीजी जिंदाबाद, राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम मुर्दाबाद, राजू गौतम मुर्दाबाद, अमरेंद्र पासी मुर्दाबाद, जगन्नाथ पाल मुर्दाबाद, त्रिभुवन नाथ जैसल मुर्दाबाद, मेवालाल गौतम को पार्टी से निकाल बाहर करो, राजू गौतम को पार्टी से निकाल बाहर करो, अमरेंद्र पासी को पार्टी से निकाल बाहर करो, जगन्नाथ पाल को पार्टी से निकाल बाहर करो, त्रिभुवन नाथ जैसल को पार्टी से निकल बाहर करो आदि नारों के साथ बहुजन समाज पार्टी प्रयागराज मण्डल की बाडी से नाराज चल रहे बसपा समर्थक कार्यकर्ताओ ने रविवार को यमुनापार की तहसील बारा विकास खण्ड जसरा स्थित बहुजन बाहुल्य बस्ती पांडर मजरा पूर्वा खास और पचखरा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम, मण्डल प्रभारियों में राजू गौतम, अमरेंद्र पासी, जगन्नाथ पाल, टीएन जैसल का पुतला दहन कर आग के हवाले कर दिया।
पूछे जाने पर डा. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव की मिलीभगत से प्रयागराज मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी राजू गौतम, अमरेंद्र पासी, जगन्नाथ पाल, टीएन जैसल पार्टी में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक ओर जहां छोटे बडे, सीधे साधे कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनवाने के लिए मोटी रकम लेकर प्रयागराज मण्डल का मंडल प्रभारी एवं जिला प्रभारी व विधानसभा अध्यक्ष बनाते है जिससे बसपा समर्थकों की भावनाएं आहत होती है वही जब पार्टी हित व मिशन मूवमेंट को आगे बढाने एवं बचाने के लिए प्रयागराज में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा भष्ट्राचार करने वाले मुख्य मंडल प्रभारी अमरेन्द्र बहादुर भारतीय, राजू गौतम, जगन्नाथ पाल व त्रिभुवन नाथ जैसल के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज उठा रहे हैं तो कुछ चमचों को बहुत तकलीफ हो रही है। जिलाध्यक्ष पद का दुरूपयोग करने वाले बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ जैसल पर ठगी और जान से मारने की धमकी का दो दो मुकदमा दर्ज हो गया है। क्या इससे पार्टी की बेइज्जती नहीं हो रही है ? क्या ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल बाहर नहीं किया जाना चाहिए? पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ जैसल जबतक चंद्रकांत एवं धीरेन्द्र राव व गुलाब धर्य एवं मानजी जैसे लोगो से ठगी करके लूटा गया पैसा वापस नहीं करते तबतक संघर्ष जारी रहेगा और 15 जनवरी से पूर्व मुख्य मण्डल प्रभारियों को पार्टी से नहीं निकाला गया तो पुतला दहन होता रहेगा और बसपा प्रमुख बहनजी के जन्मदिन पर एकजुट होकर हजारों की संख्या में बसपा समर्थक कार्यकर्ता 15 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करेगे।