महाकुम्भ पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्काउट एन्ड गाइड ने सम्भाला मोर्चा
1 min read
महाकुम्भ पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्काउट एन्ड गाइड ने सम्भाला मोर्चा
पीडीडीयू नगर। महाकुम्भ स्नान हेतु स्थानीय डीडीयू जंक्शन रेलवे स्टेशन से होकर प्रयागराज जाने-आने वाले स्नानार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने व सकुशल गन्तव्य तक पहुंचाने में सहयोग के उद्देश्य से स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने शनिवार प्रातः से मोर्चा सम्भाल लिया है। इसकी जानकारी देते हुए स्काउट एन्ड गाइड के संयुक्त सचिव संतोष पांडेय ने बताया कि प्रयागराज राज महाकुम्भ स्नान के लिए जाने वाले स्नानार्थियों की भीड़ के नियंत्रण के लिए रेल प्रशासन के साथ सहयोग के उद्देश्य से स्काउट एंड गाइड के सदस्यों की पूरे महाकुंभ मेला की समाप्ति तक कि ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 6-6 घंटे की प्रत्येक शिफ्ट में 10 गाइड व 10 रेलकर्मी रहेंगे। प्रथम दिन श्वेता, कमलेश, अश्विनी, आकाश व अन्य स्काउट गाइड सदस्यों समेत रेलकर्मी मौजूद रहे।
स्नानार्थियों के लिए बनाया जा रहा अस्थायी विश्राम स्थल
पीडीडीयू नगर। महाकुम्भ में जाने आने वाले स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी यात्री विश्राम स्थल का निर्माण रेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जो रविवार तक पूरी तरह तैयार हो जाने की संभावना है। इसके लिए एडीआरएम ने दो दिन पूर्व निरीक्षण कर व्यापक दिशा निर्देश दिया था। उक्त विश्रामस्थल में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था के तहत बिस्तर व कम्बल के साथ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जायेगी ताकि किसी को कोई परेशानी न होने पाये। इसके लिये दर्जनों मजदूर व्यवस्था में लगे हुये हैं।
महाकुम्भ के शुभारंभ से पूर्व खराब पड़ा लगेज एक्सरे स्कैनर कराया गया ठीक
पीडीडीयू नगर।महाकुंभ में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाये इसको देखते हुए काफी दिनों से खराब चल रहे लगेज एक्सरे स्कैनर मशीन ने भी कार्य करना शुरू कर दिया है। शनिवार प्रातः से उक्त खराब पड़े लगेज एक्सरे स्कैनर मशीन से यात्रियों के सामानों की स्कैनिंग शुरू कर दी गई है। अब किसी भी यात्री को बिना स्कैन कराये कोई भी समान लेकर प्लेटफार्म पर नहीं जाने दिया जायेगा। इस बाबत आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप रावत ने बताया कि उक्त मशीन पर आरपीएफ जवान की शिफ्ट ड्यूटी लगा दी गई है।