समाजसेवी निजामुद्दीन सिद्दीकी ने दिखाई दरियादिली : बिल्डिंग गिरकर मरे मजदूर का हवाई जहाज से मंगाया शव।

समाजसेवी निजामुद्दीन सिद्दीकी ने दिखाई दरियादिली : बिल्डिंग गिरकर मरे मजदूर का हवाई जहाज से मंगाया शव।
शव आते ही गांव में मचा कोहराम, परिजनों रोने बिलखने
दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लापुर थाना क्षेत्र के खुदाबख्शपुर गांव के रतनपुर मौजे गांव निवासी रंजन गुप्ता 42 वर्ष पुत्र स्वर्ग हीरालाल गुप्ता लगभग 3 वर्ष पूर्व मुंबई में रहकर पेंटिंग का काम करते थे। 12 जनवरी को कई मंजिला ऊपर बिल्डिंग में पेंटिंग के दौरान अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गए जिससे कि उनकी मौके पर मौत हो गई। 13 जनवरी को अन्य साथियों ने इसकी खबर मृतक की पत्नी बबीता देवी को मिला तो सारे लोग रोने बिलखने लगे। महाराष्ट्र की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के पास सबसे बड़ी मुसीबत गरीबों की वजह से एक फूटी कौड़ी न होने से इसकी गुहार परिजनों ने समाजसेवी निजामुद्दीन सिद्दीकी से लगे। तत्काल महाराष्ट्र पहुंच कर शव की पूरी ताबूत में भरकर हवाई जहाज से बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचा जँहा से देर शाम घर पहुंचा। शव पहुंचते ही लोग रोने बिलखने लगे। मृतक की पत्नी बबीता और तीन बेटियां अनुष्का बीएससी, वर्षा 11 पड़ती है। तथा अंकिता अभी 3 साल की है। घर का कमाऊ सदस्य के निधन से परिवार पर गहरा सदमा लगा। परिवार के पास दाह संस्कार का पैसा ना होने से समाज से निजामुद्दीन सिद्दीकी ने उसका भी वहन किया। लोगों ने समाजसेवी निजामुद्दीन सिद्दीकी की जमकर इस कार्यों को लेकर तारीफ की है।