इंग्लिश मीडियम स्कूल नंदगंज में फक्शन ट्रेनिंग के नाम पर लाखों की धनउगाही,अभिभावक परेशान

इंग्लिश मीडियम स्कूल नंदगंज में फक्शन ट्रेनिंग के नाम पर लाखों की धनउगाही,अभिभावक परेशान
गाज़ीपुर।नंदगंज क्षेत्र के सौरम जाने वाले मार्ग पर स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल जो कॉन्वेंट के नाम से जाना जाता हैं।उसमे साल में दो बार फंक्शन ट्रेनिंग के नाम पर कक्षा नर्सरी से 8तक एक हजार व कक्षा 9से 12तक एक हजार से दो हजार तक प्रति छात्र वसूला जा रहा है जिससे अभिभावकों में रोष है।
इस इंग्लिश मीडियम स्कूल में नया सत्र शुरू होते ही अप्रैल माह में फक्शन ट्रेनिंग (एफ टी 1)के नाम पर फिर दिसंबर माह की फीस के साथ फक्शन ट्रेनिंग (एफ टी 2)वसूल किया जाता है। जबकि छात्रों को किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं दी जाती है।इससे एक सत्र में दो बार वसूली करने से उक्त विद्यालय का प्रबंधतंत्र लाखों रुपया कमा कर मालों माल हो रहा है।इस तरह की वसूली किसी और इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं की जाती है।
इतना ही नही उक्त कॉन्वेंट स्कूल बच्चों को भ्रमण में ले जाने के लिए भी पैसा वसूलते है जबकि स्कूल में दर्जनों बसे है और बच्चे भी अपने घरों से टिफिन आदि खाने पीने का सामान लेकर भ्रमण के लिए जाते है।जब स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स कराते है तो उसके पहले ही कक्षा नर्सरी से लेकर 12तक एक हजार रुपए प्रति छात्र वसूली करके स्पोर्ट्स का आयोजन करते है ।उसमे से कुछ बच्चों को पुरस्कार दे कर सारा पैसा प्रबंधतंत्र अपने पास रख लेता है।
उक्त इंग्लिश मीडियम स्कूल अभिभावकों का शोषण कैसे किया जाता है इनसे सीखे।पहले अप्रैल माह में एडमिशन फीस, फंक्शन ट्रेनिंग फीस(एफ टी 1)लेते है और अपने यहां से महंगी किताब व ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर करते है।अधिक कमीशन के चक्कर में हर साल नए नए प्रकाशन की किताबें बदलते है जिससे अभिभावकों को हर साल नई किताब खरीदना पड़ता है।फिर अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा की फीस एक हजार पांच सौ से दो हजार तक लेते है जबकि एक छात्र पर प्रश्न पत्र व कापी में मामूली पैसा परीक्षा खर्च होता है।नंदगंज बाजार से बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए 8सौ प्रति छात्र लेते है जबकि बच्चे खड़े होकर जाते है।इस स्कूल में मनमाने ढंग से धन उगाही की जा रही है।इस कमाई से एक और स्कूल कासिमाबाद क्षेत्र में नए सत्र से प्रबंधक खोलने जा रहे है जिसकी बिल्डिंग बन कर तैयार है।अपने बच्चों को पढ़ाने मे अभिभावकों की इस महंगाई में कमर टूट जा रही है । अभिभावकों ने उक्त इंग्लिश मीडियम स्कूल में हो रही धन उगाही पर रोक लगाने और जांच करने की संबंधित अधिकारियों से मांग की है।