विकास के लिए हाउस टैक्स जरूरी विशेष लोगों को मिलेगा राहत नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जायसवाल

विकास के लिए हाउस टैक्स जरूरी विशेष लोगों को मिलेगा राहत नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जायसवाल
जनपद महराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जायसवाल एवं ईओ सुरभि मिश्रा द्वारा बोर्ड की बैठक में हाउस टैक्स व जलकर टैक्स पर चर्चा की गई। बैठक में समस्त सभासदो से विचार विमर्श के बाद हाउस टैक्स व वाटर टैक्स में बड़ी छूट देने पर सहमति बनी।(1)अंत्योदय कार्ड धारक, विकलांग, विधवा व र्केसर पीड़ित व्यक्ति को नहीं देना होगा किसी भी प्रकार का टैक्स (2)पक्का मकान, कच्चा मकान खाली भूमि पर विशेष छूट के
साथ कर लागू किया जाएगा टैक्स।(3)बैंको, शराब की दुकानों, प्राइवेट स्कूलों, मैरज हाल पर लगेगा यूजर चार्ज ।
बैठक में सभासदों द्वारा,सोलर लाइट,नालियों स्लैप,पेयजल व पाइप लाइन के लिए प्रस्ताव दिया गया।वहीं भीषण ठंड में चिंहित के अलावा कुछ जगहों पर अलाव जलाने की चर्चा की गई।
ईओ ने कहा कि हाउस टैक्स व वाटर टैक्स से संबंधित आपत्तियों के निस्तारण के लिए लगाए जायेंगे कैंप ।
नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए हाउस टैक्स जरूरी। नागरिकों को कर में विशेष छूट प्रदान की जाएगी।इस दौरान झीनक विश्वकर्मा,शिव प्रसाद चौरसिया,सभासद दिलीप गुप्ता
जेपी गौड,मनोज जायसवाल चंद्रशेखर यादव,धर्मेद्र चौरसिया अनूप चौरसिया ,झिनक चौधरी, सनी यादव समेत सभी सभासदगण
मौजूद रहे।