सीमावर्ती गांव सेवतरी में रखा तस्करी का 06 गट्ठर एरोवॉक लेडिज चप्पल बरामद कर कस्टम विभाग को पुलिस ने किया सुपूर्द।
1 min read
सीमावर्ती गांव सेवतरी में रखा तस्करी का 06 गट्ठर एरोवॉक लेडिज चप्पल बरामद कर कस्टम विभाग को पुलिस ने किया सुपूर्द।
AiN ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज
जनपद महराजगंज भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए। निर्देश के क्रम मे परसामलिक थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व सेवतरी चौकी प्रभारी प्रशान्त कुमार दूबे हेड कांस्टेबल सुनील कुमार संदीप कुमार भारती व कांस्टेबल अनिल यादव के द्वारा सीमावर्ती गांव सेवतरी से तस्करी की 06 गठ्ठर एरोवॉक लेडिज चप्पल बरामद करते हुए उसे कब्जे में लेकर धारा 113 कस्टम अधिनियम की कार्यवाही करते हुए। अग्रीम विधिक कार्यवाही हेतु बरामद चप्पल को कस्टम कार्यालय रवाना कर दिया।
वही इस संदर्भ मे थाना प्रभारी परसामलिक योगेन्द्र राय ने बताया की तस्करी की 6 गट्ठर लेडिज चप्पल बरामद कर कस्टम अधिनियम की कार्यवाही किया गया है।