सीमावर्ती क्षेत्र में खाद एवं खाद्यन्न पदार्थ की बड़ी मात्रा में तस्करी तस्कर मस्त पुलिस एस एस बी व्यस्त।

सीमावर्ती क्षेत्र में खाद एवं खाद्यन्न पदार्थ की बड़ी मात्रा में तस्करी तस्कर मस्त पुलिस एस एस बी व्यस्त।
ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज
जनपद महराजगंज में सीमावर्ती थाना क्षेत्र में तस्करी चरन सीमा पर है प्रशासनिक अधिकारियों के कानों में चू तक नहीं गूंज रहा है आपको बताते चले कि जनपद महराजगंज के सोनौली बरगदवा परसा मलिक नौतनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत में उर्वरक खाद की तस्करी जोरों पर है जिस पर जिम्मेदारों की कोई जिम्मेदारी नजर नहीं आ रही है ऐसे में भारतीय उर्वरक की तस्करी कर तस्कर नेपाल में खाद की बड़ी मात्रा में खेप को साइकल मोटरसाइकल सर पर रख कर नेपाल पहुंचा रहे हैं जिससे भारतीय किसानों को बहुत बड़ा ही मुसीबत का सामना हर सीजन में तय करना पड़ रहा है आपको बताते चले कि उपरोक्त जिला अंतर्गत में पढ़ने वाले उपरोक्त थाना क्षेत्र के पगडंडी रास्ते परसा मलिक थाना क्षेत्र के पकडंडी नाका रेहरा बेलभार शेखूवानी महुलानी शेवतरी एवं सोनौली थाना क्षेत्र के पकडंडी नाका श्यामकाठ भगवानपुर चौकी अंतर्गत अमहवा मैनियहवा मदरी भगवानपुर खाश के रास्ते जबरजस्त तरीके से चीनी गेहूं धान की बीज की जबरदस्त तरीके से तस्करी कर तस्कर नेपाल में मोटी रकम वसूल कर मालामाल हो रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ में विभागीय सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बल की चौकियां सशस्त्र सीमा बल और पुलिस चौकियां विफल होती नजर आ रही हैं ऐसा लग रहा है कि इनको तस्करी का लाइसेंस प्राप्त हुआ है।
वही इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त स्थान पर चेकिंग (जांच) की जा रही है।