रोजा संस्था द्वारा देवकली में ब्लॉक समन्वयन बैठक का आयोजन
1 min read
रोजा संस्था द्वारा देवकली में ब्लॉक समन्वयन बैठक का आयोजन
AIN BHARAT NEWS
GHAZIPUR
गाजीपुर – देवकली ब्लॉक सभागार में रोजा संस्था द्वारा ब्लॉक स्तरीय समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम परिचय के साथ रोजा संस्थान के जिला समन्वयक संजय कुमार जी व अन्य साथियों द्वारा संबंधित अधिकारी/पदाधिकारी का संस्थागत डायरी और बुके देकर स्वागत व अभिवादन किया गया। रोजा संस्था के जिला समन्वयक संजय कुमार जी द्वारा MRC कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा कर रोजा संस्था के विजन और मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया, साथ ही किए कार्य की उपलब्धि पर चर्चा कर फिल्ड से आ रही चुनौतीयों से अवगत कराते हुए संस्था के उपलब्धि और भावी प्लान के बारे मे जानकारी प्रदान किया गया साथ ही MRC कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया है रोजा संस्था किस तरह से समुदाय में काम करती है इस पर जानकारी प्रदान करते हुए FO अवधेश जी द्वारा मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 के बारे में जानकारी दी गई बताया गया कि हेल्पलाइन के माध्यम से मानव तस्करी, बंधुआ मजदूरी,बाल मजदूरी, मजदूरी बकाया, फोर्स लेबर
सामाजिक सुरक्षा योजना मे संस्था द्वारा सहायोग किया जाता है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी द्वारा संस्था का सराहना करते हुए संस्था को पूरा सहयोग का आश्वासन दिए।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के. सरोज जी ने उपस्थित आशाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था जो इस प्रकार समुदाय को जागरूक करने का प्रयास कर रही है, आप सभी अपने अपने कार्यक्षेत्र मे इनका पूरा सहयोग करें, और उपस्थित सभी अधिकारियों से निवेदन किया कि आप संस्था का सहयोग करें,
उपस्थिति – एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी विनोद यादव जी , महिला एवं बाल कल्याण विभाग से गौरव कुमार जी , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के. सरोज जी , ब्लॉक आशा नोडल अधिकारी हैदर अली जी, सहित अन्य ब्लॉक कर्मचारी और 60 से अधिक आशा इत्यादि उपस्थित रहें। रोजा संस्थान से जिला समन्वयक संजय कुमार, JSF बृजेश यादव, FO आशुतोष जी, FO अवधेश जी, JS चंद्रशेखर जी , JS रवींद्र कुमार कौल जी ।