रेनबो मॉर्डन स्कूल नंदगंज का विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी अंकुरण 2025 मनाया गया बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों को देखकर अतिथियों ने प्रशंसा की
1 min read
रेनबो मॉर्डन स्कूल नंदगंज का विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी अंकुरण 2025 मनाया गया बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों को देखकर अतिथियों ने प्रशंसा की
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाज़ीपुर।रेनबो माडर्न स्कूल नन्दगंज के तत्वाधान में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी अंकुरण 2025 का आयोजन शुक्रवार को बड़े ही भव्य रुप से किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे गैजेट फॉर सेक्यूरिटि, कार्बन प्यूरिफायर, लेजर सिक्यूरिटि अलार्म आटोमेटिक हीटर, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, महाकुम्भ, औषधीय पौधे इत्यादि कुल 56 माडल को बनाकर व्याख्या के साथ प्रदर्शित किया।
प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डॉ० संगीता बलवन्त एम०पी० राज्य सभा ने मुख्यतः औषधीय पौधे और महाकुम्भ डॉ० ईराज राजा एस०पी०-गाजीपुर ने गैजेट फॉर सेक्यूरिटि व बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ और श्री सुनिल सिंह जी भाजपा जिलाध्यक्ष गाजीपुर ने औषधीय पौधे और आटोमेटिक हीटर को सराहा। बच्चों के प्रतिभा को देखकर सभी मुख्य अतिथि, जज और अभिभावकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबन्धक श्री अरुण कुमार जायसवाल एवं श्रीमती बीना जायसवाल, प्रधानाचार्य ए०के० शर्मा, अंकित जायसवाल , मयंक जायसवाल , प्रतीक जायसवाल , पंकज सिंह, अखिलेश कुमार, निर्भय नारायण और सभी शिक्षकगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ ईराज राजा, डॉ संगीता बलवन्त एवं श्री सुनिल सिंह जी का स्वागत क्रमशः ए०के० शर्मा, अयुब खान एवं श्री अरुण जायसवाल जी ने किया । मंच की अध्यक्षता हमारे परमपूज्य एवं मार्गदर्शक श्री राजकिशोर प्रसाद जायसवाल जी ने की। सभी मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं मेमोंटो देकर स्कूल प्रबन्धन ने स्वागत किया ।
जजों द्वारा किये गये मुल्यांकन के आधार पर प्रथम पुरस्कार
, द्वितीय पुरस्कार और तृतीय पुरस्कार व महिला संस्थान से प्रथम विजेता व द्वितीय विजेता को घोषित किया गया।