October 3, 2025 20:52:07

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एडि.सीएमओ ने छात्राओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया ।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एडि.सीएमओ ने छात्राओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया ।

 

 

 

AIN भारत NEWS

 

गाजीपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में छात्राओं को बताना तथा जागरूक करना था।स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डा.रामकुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार सहित विभिन्न विकासखंड के बालिका विद्यालयों की छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया। इसी क्रम में कासिमाबाद ब्लाक अंतर्गत गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेज देवली गाजीपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना तथा मुख्य अतिथि तथा विद्यालय संरक्षक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। नोडल अधिकारी डॉक्टर रामकुमार ने बताया कि यह दिन हमारे देश की लड़कियों को सम्मान देने के लिए हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और भारत सरकार की मदद से हुई थी।इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को लड़कों और लड़कियों के बीच अंतर और हमारे समाज में लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूक करना है। यह उन संघर्षों को समझने और उनके बारे में बात करने का दिन है जिनसे लड़कियां गुजरती हैं। उनके लिए चीजों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने का दिन है। इस दिन को मनाकर, हम सभी को यह दिखाना चाहते हैं कि हर लड़की महत्वपूर्ण है और सम्मान के साथ व्यवहार किए जाने और समान अवसर दिए जाने की हकदार है। यह हमारे आस-पास की लड़कियों का उनका समर्थन करने के लिए यह दिन लोगों को जागरूक करता है।बता दें कि इस वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम एंपावरिंग गर्ल फार ए ब्राइट फ्यूचर थी। तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया तभी प्रशांत कॉलेज की प्राचार्या डा.सुधा त्रिपाठी ने भी कहा कि लिंग के आधार पर भेदभाव एक बड़ी समस्या है जिससे हल करना कठिन है वह यह है की लड़कियों के साथ हर दिन गलत व्यवहार किया जाता है जो उनके जन्म से पहले ही शुरू हो जाता है अफसोस की बात है कि बहुत से लोग अभी भी लड़कियों के बजाय लड़के पैदा करना पसंद करते हैं उन्हें लगता है कि लड़कियां बहुत हैं यह धारणा कन्या भ्रूण हत्या कहलाती है इसे दूर करने के लिए केवल विभाग की ही नहीं हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है इस मौके पर विभाग से पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार,सुनील कुमार,अरविंद कुमार यादव कॉलेज के संरक्षक राकेश तिवारी,प्रभाकर पांडेय सहित सैकड़ो छात्राएं मौजूद रही।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें