शहीद रंजन इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव व स्थापना दिवस मनाया गया
1 min read
शहीद रंजन इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव व स्थापना दिवस मनाया गया
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाज़ीपुर। शनिवार को देवकली ब्लॉक अन्तर्गत नैसारा ग्राम में स्थित शहीद रंजन इण्टर कालेज एवं एस आर कन्वेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव स्थापना दिवस एवं शहीद रंजन की 30 वी पुण्य तिथि मानया गया।जिसके मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा सदस्य विधान परिषद वाराणसी सभापति संसदीय एवं सामाजिक सदभाव समिति एवं मुख्य सचेतक विधान परिषद उत्तर प्रदेश थे।छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता सूर्य नाथ सिंह यादव पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सैयद महमूद इण्टर कॉलेज भीतरी ने किया। संचालन विजय शंकर सिंह यादव एडवोकेट ने किया ।अंत में जिले सभी प्रधानाचार्य, कोटेदार, कलेक्ट्रेट बार, सिबिल बार एडवोकेट लोगों को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया ।सभी लोगो काअभिवादन विद्यालय के प्रबंधक गोपाल सिंह यादव एडवोकेट प्रधानाचार्य संजय सिंह यादव ने किया।