ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
1 min read
ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
AIN BHARAT NEWS
GHAZIPUR
गाजीपुर देवकली ब्लाक अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी शिक्षा स्थलों एवं सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण और संस्कृति कार्यक्रम किए गए मऊपारा गांव में मदरसा अमीनुल ऊलीम में प्रधानाचार्य गुलाम हसनैन ने झंडा रोहण किया एवं बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया कारी सलीम ,शाहनवाज आलम,मु अफजल,मु नौशाद आलम,मु वसीमुदीन,नदीम अफजल,मु शिराज ,फैजी, अब्दुल सलाम उर्फ मंटू अब्दुल माजिद, ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ जलालुद्दीन अली, हनुमान सिंह इन्टर कॉलेज पर महेन्द्र यादव, राम नरेश यादव बालिका विद्यालय पर भानू प्रताप यादव,आई ए नेशनल इंग्लिश स्कूल पर तारिक़ सिद्दीकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा सरोज ,अन्य जगहों पर शांति पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया।