प्राथमिक विद्यालय सेहुंडा में शिक्षामित्र के अलावा सभी शिक्षक नदारद
1 min read
प्राथमिक विद्यालय सेहुंडा में शिक्षामित्र के अलावा सभी शिक्षक नदारद
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ प्रयागराज
प्रयागराज यमुनानगर (बारा)
तहसील से सटे हुए गांव सेहुंडा में गणतंत्र दिवस पर केवल एक शिक्षामित्र बलवंत कुमार के अलावा अन्य शिक्षक अनुपस्थित रहे।प्राथमिक विद्यालय सेहुंडा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहुंडा, एवं प्राथमिक विद्यालय गंभीरपुर में भी ग्राम प्रधान ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय सेहुंडा में केवल शिक्षामित्र बलवंत कुमार ही मौजूद रहे। इनके अलावा कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं थे।
