प्रयागराज: मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में लगाई गई मृतकों की फोटो, शिनाख्त के बाद ही दिखाए जा रहे शव
1 min read
प्रयागराज: मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में लगाई गई मृतकों की फोटो, शिनाख्त के बाद ही दिखाए जा रहे शव
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे के बाद प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के बाहर मृतकों की तस्वीरें लगाई हैं, ताकि परिजन उनकी पहचान कर सकें. फोटो से पहचान की पुष्टि होने के बाद ही शवों को देखने की अनुमति दी जा रही है, जिससे मोर्चरी में अनावश्यक भीड़ को रोका जा सके.प्रयागराज मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में भगदड़ में मारे गए लोगों की शिनाख्त के लिए फोटो लगाई गई है. फोटो की पहचान करवाने के बाद ही उन्हें मोर्चरी के अंदर शव को दिखाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यहां पहले लगे फोटो से लापता लोगों की शिनाख्त कर रहे हैं.बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे के बाद मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के बाहर मृतकों की तस्वीरें लगाई गई हैं, ताकि उनके परिजन उन्हें पहचान सकें. प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, मृतकों के शवों को सीधे नहीं दिखाया जा रहा है.