प्रयागराज कुंभ का स्नान कर पिकअप से जा रहे श्रद्धालुओं को अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौत ,एक दर्जन घायल
1 min read
प्रयागराज कुंभ का स्नान कर पिकअप से जा रहे श्रद्धालुओं को अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौत ,एक दर्जन घायल
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर। नंदगंज थाना अंतर्गत वाराणसी _गाज़ीपुर मार्ग पर स्थित कुसम्ही कला के पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके वापस घर जा रहे छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और करीब एक दर्जन से उपर घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके पिकअप से बांसगांव गोरखपुर निवासी करीब 20 श्रद्धालु वापस घर जा रहे थे कि नंदगंज क्षेत्र के कुसुम्हीं कला के पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रेलर से पिकअप की बॉडी फंस कर टूट गई जिससे सवार श्रद्धालु मार्ग पर गिर गए और दुर्घटना घट गयी ।ट्रेलर छह श्रद्धालुओं को रौंदते हुए निकल गया और करीब एक दर्जन से उपर श्रद्धालु घायल हो गये।यह घटना आज दोपहर बाद की है। घटना की खबर लगते ही मौके पर जिले के आला अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गयी। घायलों को तत्काल चिकित्सा के लिए गाजीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।