गंगा किन्नर के हत्या एक और अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
गंगा किन्नर के हत्या एक और अभियुक्त गिरफ्तार
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाज़ीपुर।नंदगंज पुलिस ने हत्या में शामिल एक अभियुक्त को रामपुर बन्तरा हाइवे कट के पास से एक देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा में चालान कर जेल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ वांछित अभियुक्त के तलाश व दबिश हेतु कस्बा नन्दगंज में मौजूद थे कि पहले से वाहन चेकिंग व अपराध के रोकथाम में लगे उ0नि0 लालता प्रसाद यादव हमराह के साथ कस्बा नन्दगंज में आकर मिले । जिनसे अपराध एवं अपराधियो के धर-पकड़ करने की वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास आकर सूचना दिया कि 29 दिसम्बर 24 को दिन दहाड़े कपड़े के दुकान में घुसकर गंगा किन्नर के हत्या में शामिल अभियुक्त राहुल चौहान उर्फ किशन उर्फ सूरज पुत्र लाल बहादुर चौहान निवासी एस0 2/196, सिकरौल पोखरा, कैन्ट वाराणसी, जनपद वाराणसी कही भागने के फिराक में रामपुर बन्तरा हाईवे कट पर खड़ा होकर साधन का इन्तजार कर रहा है कि यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकता है । मुखबिर खास के बताये अनुसार हम पुलिस फोर्स द्वारा सक्रियता दिखाते हुये अभियुक्त को रामपुर बन्तरा कट के पास से पकड़ लिया । पकड़े गये अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद देशी तमन्चा 315 ब01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिससे पूछताछ के दौरान जानकारी हुयी कि बिट्टू किन्नर व गंगा किन्नर के बीच में मांगलिक कार्यों के एरिया बटवारे को लेकर काफी पहले से ही विवाद चल रहा था। दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी तथा एक दूसरे को फुटी आँख भी नही देखना चाहते थे, जिस वजह से दोनों लोगों में आये दिन मांगलिक कार्यक्रमों को लेकर झगड़ा फसाद होता रहता था। उधर गंगा किन्नर के गोल में रहने वाली रानी किन्नर भी गंगा से जलन की भावना रखती थी और वह भी सत्यम राम के माध्यम से गंगा को अपने रास्ते से हटाना चाहती थी। जिस वजह से मै तथा बिट्टू किन्नर व रानी किन्नर योजना के तरह गंगा किन्नर को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने के लिए सत्यम राम व उसके साथियों के सहयोग से गंगा किन्नर का काम तमाम करा दिया । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि पकड़े गए अभियुक्त को सम्बन्धित धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया ।