वेद इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह आयोजित
1 min read
वेद इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह आयोजित
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर सैदपुर
विगत एक माह से चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के समापन समारोह के लिए चयनित क्षेत्र के बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप संभागीय परिवहन अधिकारी गाजीपुर श्री रमेश चंद श्रीवास्तव अपने सहकर्मियों राजेश सिंह वरिष्ठ सहायक एआरटीओ गाज़ीपुर,विनय सिंह और रियाज अंसारी डीबीए गाज़ीपुर के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव एवं चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्र द्वारा आरटीओ अधिकारियों का अंग वस्त्रम और पुष्प हार पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह, विद्यार्थियों, अध्यापकों और स्कूल वाहन चालको को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी ने सड़क सुरक्षा के महत्व,यातायात नियमों तथा सुरक्षित परिवहन प्रणाली के बारे में जागरूक किया । उन्होंने सड़क पर सतर्कता बरतने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा ट्रैफिक नियमों के पालन पर जोर दिया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को अपने परिजनों को हेलमेट पहनने,नशे में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने के लिए प्रेरित करने का और १८ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने अनुरोध किया। स्कूल प्रबंधन ने इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने के लिए उप संभागीय परिवहन अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक वेद इंटरनेशनल स्कूल को समापन समारोह के लिए चुने जाने को विद्यालय परिवार के लिए गर्व का अवसर कहा तथा इसके लिए परिवहन अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
समापन अवसर पर छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के दीपक श्रीवास्तव चंदन सिंह शैलेश श्रीवास्तव पूनम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।